अमेरिकी स्टार्टअप का दावा, मर्करी को गोल्ड में बदला जा सकता है

अमेरिकी स्टार्टअप मैराथन फ्यूज़न ने दावा किया है कि न्यूक्लियर फ्यूज़न टेक्नोलॉजी की मदद से मर्करी (पारा) को सोने में बदला जा सकता है। इस प्रक्रिया में मर्करी के एक फॉर्म को फ्यूज़न रिऐक्टर में न्यूट्रॉन रेडिएशन के संपर्क में लाया जाता है जिससे मर्करी दूसरे रूप में परिवर्तित हो जाती है और फिर सोने में विघटित हो जाती है।

Load More