अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने पाकिस्तानी फर्म को पार्टनर पद से हटाया
'दिप्रिंट' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज़ ने पाकिस्तानी कंपनी बीएसआई को लिस्टेड पार्टनर के तौर पर हटा दिया है। दरअसल, बीएसआई का अधिग्रहण करने के बाद से मैक्सार को पहलगाम की सैटेलाइट तस्वीरों के लिए ऑर्डर मिलने शुरू हो गए थे और पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ महीने पहले ऑर्डर पीक पर थे।