अमेरिकी सेना ने ISIS सरगना अबू यूसुफ को हवाई हमले में किया ढेर
अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस सरगना अबू यूसुफ उर्फ महमूद को हवाई हमले में मार गिराया है। यूएस सेंट्रल कमांड फोर्स ने बताया कि 19 दिसंबर को यूएस सेंट्रल कमांड फोर्स ने सीरिया के डेयर अज़ ज़ावर प्रांत में आईएसआईएस सरगना अबू यूसुफ उर्फ महमूद को निशाना बनाकर सटीक हवाई हमला किया जिसमें अबू यूसुफ सहित दो आईएसआईएस ऑपरेटिव मारे गए।