अमेरिका में मुझे इंडियन करदाशियां कहा गया, ऐसे फिगर के लिए लोग पैसे खर्च करते हैं: मृणाल
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कहा है कि जब वह अमेरिका में थीं तब लोगों ने उनसे कहा था कि उनके जैसा फिगर पाने के लिए महिलाएं पैसे खर्च करती हैं। उन्होंने कहा, "जब किसी ने मुझे...इंडियन करदाशियां कहा तब मैं बहुत खुश हुई।" बकौल ऐक्ट्रेस, "ज़ीरो फिगर होना ज़रूरी नहीं है...मुझे लगता है...कि फिट और स्वस्थ होना अधिक महत्वपूर्ण है।"