अमेरिका में लहरों जैसे दिखने वाले दुर्लभ बादलों की तस्वीर हुई वायरल

अमेरिका के वायोमिंग में लहरों जैसे दिखने वाले दुर्लभ वेव क्लाउड फॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। यह परिघटना शेरिडन शहर में बिगहॉर्न माउंटेन्स की चोटी पर मंगलवार को दिखी। इस तरह की परिघटना को केल्विन-हेल्महोल्ट्ज़ कहा जाता है और ऐसा तब होता है जब हवा की दो परतों के बीच वेग में अंतर होता है।

Load More