अमेरिका में 'वन्स इन अ जेनेरेशन' बर्फीले तूफान के बीच रद्द हुईं 2200 से अधिक उड़ानें
अमेरिका में बर्फीले तूफान के टकराने के बाद अमेरिकी एयरलाइंस ने 2200 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं जिसके कारण हज़ारों लोगों के घूमने की योजनाएं प्रभावित हुई हैं। अमेरिका की नैशनल वेदर सर्विस ने इस विंटर स्टॉर्म को 'वन्स इन अ जेनेरेशन टाइप इवेंट' बताया और हाड़ कपा देने वाली ठंड को लेकर आगाह भी किया।