अमेरिकी फर्म थोमा ब्रावो ने अधिग्रहण की पेशकश के साथ ट्विटर से किया संपर्क: रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म थोमा ब्रावो ने अधिग्रहण की पेशकश के साथ ट्विटर से संपर्क किया है। अभी यह स्पष्ट नहीं कि थोमा ब्रावो खरीदने के लिए कितने की पेशकश करेगी। इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने $43 अरब में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी।