अमेरिकी संगठन ने भारत के ई-सिगरेट बैन करने के फैसले को बताया साहसिक कदम

नशीले पदार्थों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अमेरिकी समूह 'कैंपेन फॉर टोबैको-फ्री किड्स' ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के भारत सरकार के फैसले को 'ऐतिहासिक' और 'साहसिक कदम' बताया है। बकौल समूह, यह प्रतिबंध दुनिया के लिए ऐतिहासिक है और युवाओं को ई-सिगरेट की लत से बचाने की लड़ाई में भारत विश्व में अग्रणी बन गया है।

Load More