अमेरिकी स्टार्टअप ने पेश की हाइड्रोजन से चलने वाली 'पहली' फ्लाइंग टैक्सी

अमेरिकी स्टार्टअप अलकाई ने हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग टैक्सी 'Skai' पेश कर दावा किया है कि यह इस तरह की 'पहली' ऐसी टैक्सी है। बकौल स्टार्टअप, 4 घंटे तक की उड़ान भरने में सक्षम यह टैक्सी अधिकतम 5 लोग या 450 किलोग्राम तक वज़न वहन कर सकती है। इसका मोटर डिज़ाइन बीएमडब्ल्यू की मदद से तैयार किया गया है।

Load More