अयोध्या की तर्ज़ पर होगा मथुरा का विकास, राम की पैड़ी की तरह बनेगी श्रीकृष्ण की पैड़ी: MVDA
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया है कि अयोध्या के राम की पैड़ी की तर्ज़ पर वृंदावन में ₹100 करोड़ की लागत से श्रीकृष्ण की पैड़ी का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण की पैड़ी से श्रद्धालुओं को सप्त देवालय सर्किट के दर्शन के साथ बांके बिहारी के भव्य दर्शन हो सकेंगे।