अयोध्या बाईपास का ₹1200 करोड़ का प्रोजेक्ट इस कंपनी को मिला, आज फोकस में रह सकते हैं शेयर

दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीगल इंडिया की सहायक कंपनी सीगल नॉर्दर्न अयोध्या बाईपास प्राइवेट लिमिटेड को नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से ₹1,199.30 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी के शेयर बीएसई पर मंगलवार को 7.02% की तेज़ी के बाद ₹271.45 पर बंद हुए और बुधवार को भी इस पर निवेशकों का फोकस रह सकता है।

Load More