अर्जेंटीना में PM मोदी को हेलो बोलने 400 km सफर कर पहुंचा भारतीय शख्स, कहा- हाथ मिला पाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना दौरे के दौरान 400 किलोमीटर का सफर तय कर एक भारतीय शख्स पीएम मोदी से मिलने पहुंचा और उनसे हाथ मिलाया। शख्स ने बताया, "मैं रोसारियो से आया हूं सिर्फ मोदी जी को हेलो बोलने के लिए...वह यहां आए और उन्होंने इतना कुछ किया है। मैं तो यही बोलूंगा कि मोदी जी इज़ द बेस्ट।"