अरिजीत सिंह एक कॉन्सर्ट के लिए लेते हैं कितनी फीस? इस म्यूज़िक कंपोज़र ने बताई पूरी डिटेल

म्यूज़िक कंपोज़र मॉन्टी शर्मा ने सिंगर अरिजीत सिंह के एक लाइव कॉन्सर्ट की फीस बताई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "अरिजीत और मैं जब साथ बैठते थे तो 6 घंटे तक लगातार बैठे रहते थे...अब वह एक शो के लिए ₹2 करोड़ चार्ज करते हैं।" उन्होंने कहा कि ओटीटी-यूट्यूब की वजह से कमाई बहुत बढ़ गई है।

Load More