अर्थूड सर्विसेज़ ने फिर से जमा किए ड्राफ्ट पेपर, IPO में अब नहीं होंगे नए शेयर
अर्थूड सर्विसेज़ ने सेबी के पास एक नया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरपीएच) दाखिल किया है। इस बार आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा यानी कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी बल्कि इसके दो प्रमोटर्स 62.9 लाख शेयर बेचेंगे। गौरतलब है कि पहले इस पब्लिक इश्यू में ₹30 करोड़ के नए शेयर शामिल थे।