अरबपति हर्ष गोयनका ने शेयर की 'दुनिया के सबसे सुखी' इंसान की कहानी
अरबपति अद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गुलेचा 'दुनिया के सबसे सुखी इंसान' मैथ्यू रिकार्ड की कहानी बता रहे हैं। शांतिलाल बोल रहे हैं, "मैथ्यू पूरी दुनिया में खुशी ढूंढने जाते हैं लेकिन…उन्हें खुशी मिली दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में...वह फिलहाल बौद्ध भिक्षु हैं...पिछले 50 साल में वह एक बार भी दुखी नहीं हुए।"