अरे वह मेरा ही देश था किसी ज़माने में: अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंडिया टीवी' को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान 'पाकिस्तान के पास ऐटम बम है' के ज़िक्र पर कहा है, "वह ताकत मैं खुद लाहौर जाकर चेक कर आया हूं।" उन्होंने कहा, "वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्ट कर रहा था- 'यह बिना वीज़ा कैसे आ गए'...अरे वह मेरा ही देश था...किसी ज़माने में।"