अर्ज़ेंटीना का शेयर बाज़ार 1 दिन में 48% टूटा, 70 साल में दूसरी सबसे बड़ी गिरावट

अर्ज़ेंटीना में राष्ट्रपति पद के लिए हुए प्राथमिक चुनाव में मौरिसियो मैक्री की हार के बाद वहां का शेयर बाज़ार 1 दिन में 48% टूट गया। बतौर ब्लूमबर्ग, 1950 के बाद 94 शेयर बाज़ारों में एक दिन में आई यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। गौरतलब है, जून 1989 में गृह युद्ध के दौरान श्रीलंकाई शेयर बाज़ार 62% टूटा था।

Load More