अल्ज़ाइमर और डिमेंशिया के रिस्क को कम कर सकती है मेडिटेरेनियन डाइट: स्टडी

एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि मेडिटेरेनियन डाइट अल्ज़ाइमर और डिमेंशिया के जोखिम को कम कर सकती है। बकौल स्टडी, जिन लोगों में अल्ज़ाइमर का जेनेटिक रिस्क अधिक था उन्हें इस डाइट से सबसे ज़्यादा लाभ मिला। स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने 4,215 महिलाओं और 1,490 पुरुषों के डेटा का विश्लेषण किया था।

Load More