अल्लू अर्जुन के बाउंसर्स ने लोगों को धक्का दिया जिसके बाद भगदड़ हुई: तेलंगाना के CM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में हुई भगदड़ को लेकर विधानसभा में कहा है, "थिएटर से पहले उन्होंने (ऐक्टर अल्लू अर्जुन) गाड़ी का सनरूफ खोलकर रोड शो किया।" उन्होंने कहा, "हज़ारों लोगों की भीड़ थी। उनके 50-60 बाउंसर्स ने लोगों को धक्का मारा...लोग भी धक्का दे रहे थे जिसमें छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं दब गईं।"

Load More