अलाहबादिया ने पियर्स मॉर्गन शो में दिखाईं ओसामा व रऊफ की तस्वीरें, कहा 'आतंक निर्यात करता है पाक'
भारत-पाकिस्तान तनाव के विषय पर 'पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड' शो में शामिल हुए यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने आतंकी ओसामा बिन लादेन और हाफिज़ अब्दुर रऊफ की तस्वारें दिखाईं। रणवीर ने कहा, "ओसामा को पाकिस्तान में एक सैन्य अड्डे से 800 मीटर की दूरी पर पाया गया था।" उन्होंने कहा, "भारत वैक्सीन, इंजीनियर व लीडर निर्यात करता है...पाकिस्तान आतंकवाद निर्यात करता है।"