अलग-अलग जानवरों के नज़रिए से दुनिया को दिखाता है नया सॉफ्टवेयर

शोधकर्ताओं ने एक 'क्वांटिटेटिव कलर पैटर्न ऐनालिसिस' (क्यूसीपीए) नामक सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क बनाया है जिसकी मदद से देखा जा सकता है कि अलग-अलग जानवरों को यह दुनिया कैसी दिखती है। बकौल शोधकर्ता, इस फ्रेमवर्क से शोधकर्ताओं को कीट, पक्षी और मछली समेत कई जीवों के प्राकृतिक परिवेश और उन्हें दिखने वाले कलर पैटर्न की जांच करने में मदद मिलती है।

Load More