अलास्का के आसमान में नॉर्दर्न लाइट्स के साथ दिखी स्पाइरल आकृति; वायरल हुईं तस्वीरें

अलास्का के आसमान में नॉर्दर्न लाइट्स के साथ एक स्पाइरल आकृति देखी गई है। यह आकृति स्पेसX रॉकेट से छोड़े गए फ्यूल के कारण बनी। एक स्पेस फिज़िसिस्ट ने कहा, "वह ईंधन बर्फ बन जाता है...अगर वह सूरज की रोशनी में होता है व जब आप धरती पर अंधेरे में होते है तो...यह...बड़े बादल की तरह...और कभी-कभी घुमावदार दिखता है।"

Load More