अलीबाबा को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली कंपनी बनी अरामको

दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको ने आईपीओ के ज़रिए $25.6 अरब जुटाए हैं जो दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीनी ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ($25 अरब) के नाम था। इस आईपीओ के ज़रिए कंपनी ने 3 अरब (1.5% हिस्सेदारी) शेयर बेचे हैं जिससे उसका मूल्यांकन $1.7 लाख करोड़ हो गया है।

Load More