अवैध संबंध से गर्भवती हुई विधवा तो सिर धड़ से किया अलग, बिहार में प्रेमी व उसकी मां दोषी करार

औरंगाबाद (बिहार) में दो बच्चों की विधवा मां की हत्या के मामले में ज़िला न्यायालय ने उसके प्रेमी कौशल कुमार और कौशल की मां चंद्रमणि देवी को दोषी करार दिया है। महिला ने गर्भवती होने पर कौशल पर शादी का दबाव बनाया था लेकिन चंद्रमणि राज़ी नहीं थी। दोनों ने उसका सिर धड़ से अलग कर शव छिपा दिया था।

Load More