'अवतार' फिल्म के सभी सीक्वल्स के रिलीज़ में होगी देरी, अब 'अवतार-5' 2031 में आएगी
वैरायटी मैगज़ीन के मुताबिक, डिज़्नी ने 'अवतार' फिल्म के सभी सीक्वल्स को देर से रिलीज़ करने का फैसला किया है और अब 'अवतार-3' 19 दिसंबर 2025, 'अवतार-4' 21 दिसंबर 2029 और 'अवतार 5' 19 दिसंबर 2031 में रिलीज़ होगी। 'अवतार' फिल्म का आखिरी सीक्वल पहले सीक्वल के 2009 में रिलीज़ होने के 22 साल बाद आएगा।