अशनीर ग्रोवर ने लॉन्च किया मेडिकल लोन ऐप 'ज़ीरोपे': रिपोर्ट
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, भारतपे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर ने मेडिकल लोन ऐप 'ज़ीरोपे' लॉन्च किया है। गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, इस ऐप को अशनीर व उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के 'थर्ड यूनिकॉर्न' ने डेवलप किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'ज़ीरोपे' यूज़र्स को तत्काल ₹5 लाख तक का प्री-अप्रूव्ड मेडिकल लोन देगा।