अस्पताल जाने के दौरान सतीश सर ने कहा था 'पत्नी व बेटी का खयाल रखना': अभिनेता के मैनेजर
दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने 'टीओआई' को बताया है, "सांस लेने में दिक्कत होने के बाद (अस्पताल जाने के दौरान) सतीश सर ने कहा था 'संतोष, मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता...मैं अपनी बेटी वंशिका के लिए जीना चाहता हूं'।" संतोष ने बताया, "सर ने कहा 'मैं नहीं बचूंगा...शशि (पत्नी) और वंशिका का खयाल रखना'।"