अहान पांडे का देश के नामी डॉक्टर से है खून का रिश्ता, पहला हार्ट ट्रांसप्लांट कर हुए थे फेमस

फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू करने वाले अहान पांडे के दादा शरद पांडे ने 1988 में भारत में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया था। उन्होंने 1986 में 29-वर्षीय रोगी के बाएं वेंट्रिकल से एक बड़ा ट्यूमर निकाला था। यह भारत में अपनी तरह का पहला ऑपरेशन था। गौरतलब है, अहान अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे व अभिनेत्री अनन्या पांडे के कज़न हैं।

Load More