अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 4 दिन बाद एअर इंडिया के 112 पायलटों ने ली थी सिक लीव

केंद्र सरकार के मुताबिक, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 4 दिन बाद 16 जून को एअर इंडिया के 112 पायलटों ने सिक लीव ली थी। सरकार ने कहा, "छुट्टी लेने वाले पायलटों में 51 कमांडर (पी1) और 61 फर्स्ट ऑफिसर (पी2) शामिल थे...एकसाथ छुट्टी लेने से साफ होता है कि पायलटों की मानसिक स्थिति पर गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता है।"

Load More