अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मरने वाले लोगों के शवों के और अवशेष मिले, प्रशासन करेगा अंत्येष्टि

अहमदाबाद विमान हादसे में मरे लोगों के शव उनके संबंधित परिवारों को सौंपे जाने के बाद भी मलबे में सफाई के दौरान 16 मृतकों के शव-अवशेष (अंग) मिले हैं। बकौल वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी (अहमदाबाद सिविल अस्पताल) 16 में से 6 परिवारों ने अवशेष ले लिए हैं जबकि 9 परिवारों ने प्रशासन को अंत्येष्टि की अनुमति दी है।

Load More