अहमदाबाद विमान हादसे में 275 लोगों की हुई थी मौत, गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आंकड़ा
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हादसे में 275 लोगों की मौत हुई थी जिनमें 241 विमान में सवार और 34 अन्य लोग शामिल हैं। वहीं, अब तक 256 शव उनके परिजन को सौंपे जा चुके हैं।