अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले 210 लोगों का DNA हुआ मैच, सौंपे गए 187 शव
गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि 12-जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 210 लोगों के डीएनए सैंपल मैच हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 187 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल थे।