अहमदाबाद विमान हादसे वाले घटनास्थल पर 130 कर्मियों वाली सेना की टीमें हुईं तैनात
भारतीय सेना ने बताया है कि अहमदाबाद में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आपदा राहत प्रयासों में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए लगभग 130 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टीमें तैनात की गई हैं। इसमें इंजीनियरिंग टीमें, डॉक्टरों और पैरामेडिक्स वाली मेडिकल टीमें व त्वरित कार्रवाई दल शामिल हैं। सैन्य अस्पताल को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।