एमपी में आंधी में छप्पर को बचाने के लिए उस पर लटके 2 बच्चे, दोनों छप्पर के साथ उड़े
सागर (मध्य प्रदेश) में तेज़ आधी के बीच एक घर के छप्पर के साथ 2 बच्चे भी उड़ गए और बाहर जा गिरे जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, बच्चे छप्पर को उड़ने से बचाने के लिए उसे पकड़कर लटके हुए थे। दोनों बच्चे घायल हुए हैं और आंधी में उनका घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।