आंध्र में मुस्लिम युवती ने दलित युवक से की लव मैरिज, घर बुलाकर पिता ने बेटी का काटा सिर

चित्तूर (आंध्र प्रदेश) में बेटी की लव मैरिज से नाराज़ मुस्लिम पिता ने सिर काटकर बेटी की हत्या कर दी है। युवती ने 2 महीने पहले दलित युवक से शादी की थी। युवती के घरवाले पिता की खराब तबीयत का हवाला देते हुए उसे बार-बार बुला रहे थे। हत्या के बाद घरवालों ने उसके आत्महत्या करने की खबर फैला दी।

Load More