आंकड़े बताते हैं कि असली 'पप्पू' कौन है: संसद में एनएसओ के आंकड़े शेयर कर महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को संसद में कहा, "अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े बताते हैं कि असली 'पप्पू' कौन है।" उन्होंने कहा, "अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन 4% गिरा है जो बीते 26 महीनों के न्यूनतम स्तर पर है। विदेशी मुद्रा भंडार में एक साल के अंदर $72 बिलियन की कमी आई है।"

Load More