आंगनवाड़ी केंद्र ने गर्भवती महिला को दिए कीड़ों वाले खराब चने, परिवार ने भैंस को खिलाए

बांसवाड़ा (राजस्थान) की एक महिला के अनुसार, उनकी गर्भवती पोती के लिए आंगनवाड़ी केंद्र ने कीड़ों वाले खराब चने दिए थे जो उन्होंने भैंस को खिला दिए। आंगनवाड़ी केंद्र की एक कर्मचारी ने चने की खराब गुणवत्ता की बात मानी जबकि रसद विभाग के कर्मचारी ने कहा, "हम नहीं कह सकते कि वे चने हमारे हैं...शायद राशन डीलर के हों...।"

Load More