आइंस्टीन का युद्ध-विरोधी पत्र हो रहा नीलाम, परमाणु बम को बताया था सबसे बड़ी गलती

प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का 1952 में लिखा एक पत्र नीलाम होने जा रहा है जिसमें उन्होंने परमाणु बम को सबसे बड़ी गलती बताया है। इस पत्र की नीलामी बोनहम्स नामक नीलामीघर द्वारा आयोजित की जा रही है जिसकी बोली 24 जून तक लग सकती है। बकौल नीलामीकर्ता, यह पत्र ₹86 लाख से ₹1 करोड़ के बीच बिक सकता है।

Load More