आइनॉक्स विंड लिमिटेड का मुनाफा चार गुना बढ़ा, आमदनी दोगुने से भी अधिक हुई
आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजों का एलान किया है। शुक्रवार को जारी एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आइनॉक्स विंड का मुनाफा वित्त वर्ष-2025 की चौथी तिमाही में चार गुना बढ़ गया और कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹187 करोड़ रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹46.5 करोड़ था। कंपनी की आय में 136% का इजाफा हुआ है।