आईआईएम के भारत से संबंधित ऑनलाइन कोर्स में हिस्सा लेंगे तालिबानी नेता: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबान शासन के सदस्य भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा आईआईएम कोझिकोड के ज़रिए आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय ऑनलाइन कोर्स में हिस्सा लेंगे। भारत के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विचारों से जुड़ा यह कोर्स 14-17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।