आईआईटीयन ने अपने 'ड्रीम हाउस' की तस्वीर शेयर कर कोडिंग लैंग्वेज का जताया आभार; छिड़ी बहस

आईआईटी खड़गपुर के अनिमेश चौहान नामक ग्रैजुएट ने X पर अपने 'ड्रीम हाउस' की तस्वीर शेयर कर कोडिंग लैंग्वेज पाइथन और अपनी 'ड्रीम जॉब' का आभार जताया है। एक X यूज़र ने कमेंट किया, "यह पाइथन की कृपा नहीं बल्कि तुम्हारी पुश्तैनी संपत्ति है।" एक अन्य यूज़र ने लिखा, "पाइथन से इतने पैसे मिलते हैं...मुझे यकीन नहीं होता।"

Load More