आईआईटी की छात्रा का दावा, ₹2 का 'स्मार्टफोन माइक्रोस्कोप' पहचान सकता है नकली नोट

आईआईटी बॉम्बे में पीएचडी की छात्रा भुवनेश्वरी करुणाकरण ने कहा है कि उन्होंने ₹2 की कीमत वाला ऐसा लेंस बनाया है जिसका उपयोग नकली नोट पहचानने, रक्त कोशिकाओं के विश्लेषण आदि में हो सकता है। सिलिकॉन पॉलीमर और पानी से बने इस लेंस को स्मार्टफोन कैमरे पर रखकर 1.5 माइक्रोन जितनी छोटी वस्तुओं को देखने में इस्तेमाल हो सकता है।

Load More