आईआईटी प्रोफेसर ने किया बुमराह की गेंदबाज़ी के पीछे के 'रॉकेट साइंस' का खुलासा

आईआईटी प्रोफेसर संजय मित्तल ने ‘रिवर्स मैगनस फोर्स’ को जसप्रीत बुमराह के प्रभावशाली होने की वजह बताया है। उन्होंने बताया कि बुमराह की गेंद की गति, सीम पोज़िशन और 1000 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड गेंद को 0.1 का 'स्पिन रेश्यो' देती है। इसके कारण बुमराह की गेंद तेज़ी से नीचे की तरफ आती है, जिससे बल्लेबाज़ को मुश्किल होती है।

Load More