आईएनएस विक्रांत को कहा जाता है चलता फिरता वॉर जोन, तबाही मचाने की है क्षमता
भारत का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant पाकिस्तान को तबाह करने की क्षमता रखता है। अगर भारत-पाक के बीच तनाव और बढ़ा, तो यह ‘चलता-फिरता एयरबेस’ दुश्मन के लिए सबसे बड़ी तबाही बन सकता है। आईएनएस विक्रांत सिर्फ एक जहाज नहीं बल्कि अपने आप में चलता-फिरता शहर है। ये एक पूरा वॉर जोन है।