आईएमएफ के भारत की वृद्धि का अनुमान घटाए जाने के बाद 600 अंक लुढ़का सेंसेक्स

आईएमफ द्वारा 2021-22 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर 9.5% किए जाने के बाद बुधवार को घरेलू शेयर लुढ़क गया। सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 52,000 से नीचे पहुंच गया जबकि निफ्टी 190 अंक लुढ़कर 15,600 के नीचे आ गया। इस दौरान सेंसेक्स पर सर्वाधिक नुकसान डॉक्टर रेड्डीज़, सन फार्मा और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को हुआ है।

Load More