आईटीसी होटल्स का शुद्ध मुनाफा 54% बढ़ा, रेवेन्यू में हुआ 15.5% का इज़ाफा
आईटीसी होटल्स का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025 तिमाही) में 54% बढ़ा है। कंपनी के अनुसार, जून तिमाही में उसे ₹133 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ जो पिछले साल सामान अवधि में ₹87 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 15.5% बढ़कर ₹815.54 करोड़ रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹705.84 करोड़ था।