आईपीएल 2025 में किसको मिला कौनसा पुरस्कार? सूची जारी
आईपीएल-2025 में जीटी के ओपनर साई सुदर्शन ने सर्वाधिक रन (759) बनाने पर 'ऑरेंज कैप' जीती जबकि पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक विकेट (25) लेने के लिए 'पर्पल कैप' जीती। सुदर्शन ने 'इमर्जिंग प्लेयर' का पुरस्कार भी जीता जबकि एमआई के सूर्यकुमार यादव को 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' चुना गया। आरआर के 14-वर्षीय वैभव सूर्यवंशी 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीज़न' बने।