आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले स्पिनर बने वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। वरुण ने 82 पारियों में 100 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है और उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल, राशिद खान और अमित मिश्रा को पछाड़ा है जिन्होंने 83 पारियों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।