आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग केस में जज ने अपराधियों को जाने दिया क्योंकि कोई कानून नहीं था: नीरज

बीसीसीआई की ऐंटी-करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट के सलाहकार रहे नीरज कुमार ने बताया है कि 2013 आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग केस में जज को अपराधियों को जाने देना पड़ा था क्योंकि कोई कानून नहीं था। उन्होंने कहा, "फिक्सिंग क्या है?...सट्टेबाज़ी क्या है?....ये किसी एक कानून में परिभाषित नहीं है।" उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स इंटेग्रिटी बिल 15 साल से संसद में लंबित है।

Load More