आईफोन 17 Pro में एप्पल अपने लोगो की जगह बदल सकता है: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 प्रो को लेकर बड़ा डिजाइन बदलाव सामने आ सकता है। एप्पल लीकर माजिन बू के मुताबिक, कंपनी इस बार अपने आइकॉनिक एप्पल लोगो की पोजिशन बदल सकती है। अबतक यह लोगो आईफोन के पिछले हिस्से में सेंटर में होता था लेकिन आईफोन 17 प्रो में यह डिवाइस के निचले सेंट्रल हिस्से में हो सकता है।

Load More